छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, 500 में सिलेण्डर, कराएंगे रामलला के दर्शन

By: Shilpa Fri, 03 Nov 2023 5:18:01

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, 500 में सिलेण्डर, कराएंगे रामलला के दर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा का संकल्प पत्र लॉन्च किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र हमारे लिए संकल्प पत्र होता है। छत्तीसगढ़ की स्थापना का उद्देश्य विकास की मुख्य धारा में सम्मलित करना था। हमें छत्तीसगढ़ के लिए काम करने का मौका मिला। 15 साल में छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से अच्छे राज्य में तब्दील किया गया। अब फिर से चुनाव आया है। छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन करने जा रही है। हम छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम करेंगे। छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से बाहर लाने का काम भाजपा ने किया है। पोषणा की गारंटी देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना। मनरेगा में 150 दिन की रोजगारी देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ बना है। छात्रों को निशुल्क लैपटॉप, टैब देने का काम किया गया।

गृहमंत्री ने कहा कि आदिवासी अंदल में जहां कॉलेज की स्थापना काफी मुश्किल था, वहां दंतेवाड़ा में भी शिक्षा के नए मानक गढ़ने का काम भाजपा ने किया। 5 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। मैं 3 महीनों में 10 बार आया, मैंने कई वर्ग से बात की है। एक ही भावना बनी है कि इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा। हमने वादा जिम्मेदारी के साथ किया है।

तीन महीने में तैयार हुआ घोषणा पत्र

घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल बोल ने बताया कि ये तीन महीने में तैयार हुआ। 3 अगस्त से 3 नवम्बर के बीच इसे तैयार किया गया है। इसमें 35 सदस्य थे। समाज के सभी वर्गों से राय ली गई है। 2 लाख से ज़्यादा सुझाव आए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ में भाजपा की सरकार थी तो हमने छत्तीसगढ से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सरकार जातिवाद और तुष्टिकरण में लिप्त है। छत्तीसगढ के विकास में भूपेश बघेल सबसे बड़ी बाधा हैं।

प्रमुख ऐलान

—500 रुपये में गैस का सिलेंडर का वादा

—छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना का ऐलान

—छत्तीसगढ़ शक्ति पीठ को उत्तराखंड के तर्ज पर विकसित करने का ऐलान

—कृषि उन्नति योजना की होगी शुरुआत. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर करने का दावा

—किसानों को एकसाथ भुगतान करने का ऐलान

—धान खरीदी से पहले बारदान देने का ऐलान

—हर विवाहिता महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देने का वादा

—महतारी वंदन योजना की शुरूआत करने का ऐलान

—2 साल में 1 लाख खाली पदों में होगी भर्ती करने का ऐलान

—18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहर घर बनाने का ऐलान

—तेंदुपत्ता संगग्रहण 5500 रुपये प्रति मान बोरा, 4500 रुपये का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को देने का वादा

—चरण पादुका योजना फिर से होगी लॉन्च करने का ऐलान

—आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोश से करने का ऐलान

—भर्ती घोटाले में शामिल लोगों पर कटोर जांच करने का ऐलान

—नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी देने का वादा

—एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई को जोड़कर एससीआर बनाने का वादा

—रायपुर में इनोवेशन हब, 6 लाख से ज्यादा रोजगार देने का वादा

—रानी दुर्गावती योजना शुरू करने का ऐलान

—कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल अलाउंस देने का वादा

—एम्स से तर्ज पर हर लोक सभा क्षेत्र में CIMS बनाने का ऐलान

—इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन फिर से शुरु करने का वादा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com